29 September 2024

पति ने कहा मेरा आधा माथा दुखता है...पत्नी ने दिया ये धांसू जवाब.. कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

पति- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को बताना पड़ेगा.
पत्नी- अरे उसमें क्या बताना, वो तो जितना है उतना ही दुखेगा.

टीटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया? 
शीटू- हमारे घर का फ्रिज खराब है न.
टीटू- तो?
शीटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.

लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- मेरा नाम विधि है.
लड़का- मेरा नाम विधान है.
लड़की- हां तो मैं क्या करूं?
लड़का- यही तो विधि का विधान है.

बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब और लालची हैं.  
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मां- तू पूरा साल नहीं पढ़ता और एग्जाम आते ही किताबों में लग जाता है ऐसा क्यों?
मौंटी- मम्‍मी लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तूफानों से कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है.
मां- इधर आ, तुझे मैं बनाती हूं टाइटैनिक का ड्राइवर.

मालकिन- कितना टाइम हो रहा है?
नौकरानी- मुझे टाइम देखना नहीं आता.
मालकिन- अच्छा कोई बात नहीं. ये देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहां है और छोटी सुई कहां है?
नौकरानी- दोनों सुइयां घड़ी के अंदर हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.