07 October 2023

आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट

पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.
और आंख लग गई थी.

पहली पड़ोसन: तुझे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन: तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन: जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ...

टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

संजू : बैंक में पैसे जमा करवाने गया
कैशियर: आपके सारे नोट नकली हैं...
संजू : तुम्हें क्या फर्क पड़ता है, जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने है ना...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.