जब गप्पू ने मां से पूछा लड़कियों के व्रत करने का कारण, तो मिला ये मजेदार जवाब
गप्पू- मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं? मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू गप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो? पति- जितना तुम सोच भी नहीं सकती! पत्नी- फिर भी कितना? पति- इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...? पति- पगली ऑल आउट पी ले.. छह सेकंड में काम शुरू...!
मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन? गप्पू- मैं गप्पू गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है? मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है गप्पू- ड्राई डे है इसके लिए देसी पीकर सोना है
चिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया वहां, एक आदमी सिगरेट पी रहा था चिंटू- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं आदमी- तो क्या हुआ चिंटू- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का
संजू ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है। इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई...! तब संजू ने मीडिया से कहा- बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.