पत्नी का जवाब सुनकर... पति की हो गई बोलती बंद, पढ़ें वायरल चुटकुले
खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख डॉक्टर बोला डॉक्टर- कुछ देर तक यूं ही रखें पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया पति- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?
पत्नी घर पे टीवी देख रही थी पति - क्या देख रही हो ? पत्नी - कुकिंग शो पति - महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, उसके बाद भी खाना नहीं बना पाती हो पत्नी - तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ पुछा की कहां है एक करोड़!
लड़की- कितना अच्छा मौसम है जानू चलो कहीं लॉन्ग ड्राइव पर चलते हैं! लड़का- ठीक है बस पेट्रोल डलवा देना लड़की- छोड़ो क्या करेंगे, यहीं पकौड़े खाते हैं...
राजू के हाथ में नया फोन देखकर रमेश बोला- नया फोन कब खरीदा? राजू- नया नहीं, लड़की का है. रमेश - लड़की का फोन क्यों ले आया? रमेश- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका देखकर उठा लिया.
बेटा- पापा मुझे बुलेट दिला दो पिता- नालायक, पड़ोसन की लड़की को देख बस से जाती है बेटा- यही तो देखा नहीं जाता...
पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था गप्पू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न, इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.