Desi Joke: पिता के बार-बार शराब पीने की आदत से बेटे ने कही ऐसी बात कि सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप
टीचर- इन दो वाक्यों में अंतर बताओं 1. उसने बर्तन धोये 2. उसे बर्तन धोने पड़े चिंटू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है... और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है....
टीचर- बताओ वेल्डिंग और वेडिंग में क्या अंतर है? संजू- सर वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है लेकिन Wedding में पहले गठबंधन होता है और जिंदगी भर चिंगारियां निकलती रहती है....
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो छात्र- सर पूछो टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है? छात्र- सर व्हाट्सएप पर टीचर- शाबाश लो 10 में 10 नंबर....
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं रास्ता मिल गया और बबलू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था....
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई पति- कौन हो तुम पत्नी- चुड़ैल पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.....
बेटा- पापा आप रोज-रोज ऐसे शराब मत पिया करो पिता- पीने दे बेटा.... पीने दे.... क्या साथ लाये थे क्या साथ लेकर जाएंगे? बेटा- अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.