सास को क्यों लगा कि बहू को आया है पैरालिसिस का अटैक, जानिए मजेदार किस्से
पड़ोसन- वाह बहन तुम तो चुनाव लड़ रही हो,
महिला- हां और देखना मैं पक्का जीतेंगे.
पड़ोसन- अच्छा तुम्हें ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया?
महिला- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही जीतती हूं, वहीं से ये ख्याल आया.
सास: जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो-जो खाती थी आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है, बहू: मां जी, कुछ भी कहिए लेकिन आपको ऐसे समय में कम से कम दारू शराब से तो परहेज रखनी चाहिए थी.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था. पति- अरे और कितनी देर लगाओगी? पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता है क्या?
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा: सिट्टू जल्दी से घर आजा
बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है
बहू का मुँह टेढ़ा, आँखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है..
सिट्टू ठंडी सांस लेकर बोला रहने दे मां, तू घबरा मत वो सेल्फी ले रही है...
पिंटू और चिंटू जंगल घूमने गए तभी अचानक सामने शेर आया पिंटू ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंक दी, और भागने लगा, और चिंटू को भी भागने को कहा. चिंटू: मैं क्यों भागूं मिट्टी तो तूने फेंकी है? पिंटू बेहोश...शेर ने की पार्टी
साली- जीजू ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं? जीजा- क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.