22  August 2024

पत्नी ने पूछा- अगर मुझे किसी दिन भूत पकड़ ले तो क्या करना चाहिए? पति ने दिया ये सॉलिड जवाब!

पत्नी- अगर मुझे किसी दिन भूत पकड़ ले
तो मुझे क्या करना चाहिए?
पति - उसको राखी बांध देना
भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूं.

गोलू शराब पीते-पीते रोने लगा.
दोस्त- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?
गोलू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद नहीं आ रहा.

टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे. 
छात्र- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें बनने देते हैं.

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जबसे मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये बावली  ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.

प्रेमिका- हम कहां जा रहे हैं? 
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर... 
प्रेमिका- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? 
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए.

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा पति-पंडितजी, एक बात बताइये ये जन्म जन्म का साथ वाली बात सच है क्या? पंडितजी-सौ फ़ीसदी सच! पति-मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी… पंडितजी-बिलकुल! पति-फिर तो खुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.