15 Mar 2024

बंटी – ये थप्पड़ मजाक में मारा या सीरियस में, पढ़े मजेदार चुटकुले

सोनू- तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है. सोनू- हाथी से बहुत प्यार करते थे? बंटी- नहीं. सोनू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है...

सोनू ने बंटी को थप्पड़ मारा. बंटी – ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में. सोनू – सीरियस में बंटी – फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नही...

सोनू- तुम ऑपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए? बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा. बस छोटा सा ऑपरेशन है. सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी...

सोनू और बंटी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे…. सोनू- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं बंटी- मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं...

पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है. पति की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई...