10 October 2024

बिजली कहां से आती है? सवाल पूछने पर पिंटू ने दिया मजेदार जवाब, हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

पत्नी- मैं तुमसे बात नहीं करती, जाओ मैं तुम्हें तलाक देती हूं. पति- ये लो चॉकलेट खाओ, शुभ काम में देरी कैसी!

चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया आदमी- मुझे घर जाने दो चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकालकर दे दो आदमी- भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो paytm कर दूं...

बिल्लू अपने पड़ोसी दोस्त टिल्लू से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
टिल्लू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
बिल्लू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
टिल्लू- हैरानी से, 'कैसे?'
बिल्लू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

टीचर (पिंटू से)- बिजली कहां से आती है?
पिंटू- मामाजी के यहां से
टीचर- वो कैसे?
पिंटू- जब भी बिजली जाती है, पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी....

चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी हर बार होते-होते टूट जाती
चिंटू- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही है
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी
लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.