साली ने पूछा-अगले जन्म में क्या बनोगे? जीजा का जवाब जानकर हंस पड़ेंगे आप
साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे?जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा.साली -चूहा क्यों बनना चाहते होजीजाजी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है...
चिंटू-पिंटू से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है...
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया...
"कैसा है सिरदर्द"
लेकिन गलती से टाइप हो गया..
"कैसी हो सिरदर्द"
ऑफिस से निकले पति को 4 घंटे हो गए हैं, लेकिन घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है...
चिंटू - कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
पिंटू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए.
चिंटू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए...
पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया हैमम्मी- क्यों?पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा थामम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता हैपिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था...
बंटी पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं.
बंटी- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
बंटी का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश...