बेटा- मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां की ये सलाह जानकर आएगी हंसी
पति (मरते समय अपनी पत्नी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे. पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी. पति- तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थीं. पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया है...
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई.
पहला दोस्त - अकेले-अकेले.
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ.?
छात्र : मेंढक
टीचर : गुड, बाकी चार बोलो..
छात्र : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो?मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उस पर लिखा था फिर मिलेंगे!
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.