पगली ऑल आउट पी ले...पति ने पत्नी से क्यों कही ये बात, सुनकर खूब हंसेंगे आप
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा,
जरा अपनी झाड़ू दे दो.
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.
पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू!