'सारी रात गायब रहने के बाद सुबह किस लिए आते हो..' पति जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा.. पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे क्यों आए हो? पति- सुबह को किस लिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल.
चिंटू ने एक सैलून खोला और पिंटू वहां हजामत कराने गया.चिंटू- मूछें रखनी हैं? पिंटू- हां, जी.चिंटू (मूछें काटकर)- ये लो जी, जहां रखनी है, रख लो.
नौकरानी- मेम साहब जल्दी आइए आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है.मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओनौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
शराबी- डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है? डॉक्टर – क्या समस्या है? शराबी – 1-2 दिन से लीवर में दर्द हो रहा है डॉक्टर – दारू पीते हो? शराबी – हां, साहब पर एक ही पैग बनाना, अभी मन नहीं है.
लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं. नदी में कूद सकती हूं. लड़का - लव यू जानू. क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो? लड़की - पागल हो क्या इतनी धूप में.