पत्नी के शक की इंतेहाशर्ट पर नहीं मिला बाल तो..पढ़ें मजेदार जोक्स
शक करने की इंतेहा...
पत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है
पति - हां तो क्या हुआ...?
पत्नी - मैं पूछती हूं कौन है वो गंजी.
कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं...वो लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देतीं...सीधे भैया बोलती हैं...
डॉक्टर - रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए
मरीज - तो क्या मायके भेज दें....?
घोर सन्नाटा...
पत्नी - तुमने कभी सोचा कि अगर मेरी शादी
किसी और से हो जाती तो...?
.
.
.
पति - नहीं, मैं कभी किसी का बुरा नहीं सोचता.
शराबी चाहे कितना भी अनपढ़ क्यों न हो...?
क्वार्टर के तीन पेग ऐसे बनाता है...
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बड़ा साइंटिस्ट हो...!!!
एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गई...
दोस्त - और कैसी कट रही है...?
लड़का - पूछ मत यार, जब तक
सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं...!!
एक कुंवारा लड़का - मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं...!दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं...!तभी एक ताऊ बोले - कभी ससुराल गए हो क्या...?बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से...