कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? संजू का जवाब कर देगा लोटपोट
पति (फोन पर पत्नी से): तुम बहुत प्यारी होपत्नी: थैंक्सपति: तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी होपत्नी: थैंक्यू सो मचऔर बताओ क्या कर रहे हो…?पति: खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं
डॉक्टर ने आदमी से पुछा,क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?आदमी ने कहा,क्यों नहीं? ज़रूर होगा! पचास,साल से मेरा ही खून जो पी रही है
पति और पत्नी मंदिर गएपति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहेंपत्नी- और आपने क्या मांगा?पति- ये हमारा सातवां जन्म हो.
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.
टीचर : तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ??संजू : हांटीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??संजू : मरा हुआ परिंदा