04 December 2024

जेलर का जवाब सुनकर हवलदार को लगा जोर का झटका, पढ़िए वायरल चुटकुले

हवलदार- सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था...  जेलर- यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?  सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है.

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा - 'नाकाम इश्क' और  'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है...? छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है, गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है और 'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है.

संजू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? 
बंटी- भगवान बनाता है
संजू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया

गप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
सरला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले
गप्पू- वह कैसे? 
सरला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो
गप्पू चुप

पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? 
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना.. 
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे.. 
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.