जब जेलर ने कैदी की पूछी उसकी अंतिम इच्छा, मिला ये मजेदार जवाब
आधी रात को गप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो? गप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे? गप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी
जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी...बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं... जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा...
एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली... लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है लड़की-धारा बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 420 लड़की ने तुरंत फोन काट दिया.
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गई नहींपत्नी- क्यों क्या हुआ?पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
मास्टर- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए गप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया मास्टर- क्या तुम बेवकूफ हो? गप्पू- नहीं मास्टर जी आप अकेले खड़े थे इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...
संजू- कल रात मुझे सपने में भारत की ओर से अंतरिक्ष में भेजा गया था बंटी- तुम्हें तो भेजना ही था, क्योंकि अंतरिक्ष में परीक्षण के लिए जानवरों को ही भेजा जाता है!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.