साली को जीजा की दाढ़ी से क्यों था इतना मसला, जानकर खूब हंसेंगे आप
एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है? बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.
कर्मचारी- हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली... बॉस- देख ले…. हो सके तो आजा, आज ऑडिट है.
बेटा- पिताजी मैं 12वीं पास हो गया. अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा. पिताजी- तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ उसी से दगा करेगा?
महिला- भईया लाल मिर्च देना... दुकानदार(नौकर से)- हरी मिर्च दे जल्दी. महिला- भईया ,हरी नहीं लाल मिर्च चाहिए. दुकानदार- बहनजी, आपको तो लाल मिर्च ही दूंगा ,हरी तो मेरे नौकर का नाम है.
चिंकी- जीजू ,आप एक सप्ताह मैं कितनी बार दाढ़ी बनाते हो? जीजाजी- पचास से साठ बार. चिंकी- ये कैसे हो सकता है. जीजाजी- अरे...मैं नाई जो ठहरा!
चिंटू- यार, ये शादी का मतलब क्या होता है? मिंटू- धूमधाम से खुद की सुपारी देना.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.