04 October 2023

जीजा ने साली से कही अगले जन्म में कॉकरोच बनने की बात, पढ़ें जोक्स

साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे जीजा जी -मैं तो कॉकरोच बनूंगा ! साली- कॉकरोच क्यों बनना चाहते हो जीजा जी- क्योंकि तेरी बहन सिर्फ कॉकरोच से डरती है...

जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है. साली: हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है. जीजा: क्या लिखा है उसमें? साली: लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को.

टीचर- 1 औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो 3 औरतें कितनी रोटी बनाएंगी. बच्चा- 1 भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.  जवाब सुनकर टीचर बेहोश.

सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है, इतनी खुशी का राज़ क्या है?  मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाये तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.

एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था. आदमी- पूरी साइकिल मार दी... अब ब्रेक क्या अलग से मारूं! 

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.