23 December 2024

जब साली ने पूछा- मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है? जीजा ने दिया मजेदार जवाब

मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या है?
संजू - मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है

टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ- मुंह में पानी आना...
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया-
मेरे मुंह में पानी आ गया…
टीचर- गेट आउट

एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा - तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,  तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?  चिंटू बहुत ही शरारती था बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना 
संजू- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
संजू- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है

साली- मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है?
जीजा- मुझे तो ऐसा लग रहा है, जैसे हरी घास पर भैस चर रही हो

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.