23 December 2024

जीजा की बात सुनकर साली की हो गई बोलती बंद, पढ़िए Viral Jokes

जीजा- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
साली- पर सीन क्या है?
जीजा- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है
साली- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है?
जीजा- गई भैंस पानी में
साली की बोलती बंद

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला... चिंटू- आई लव यू तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं? तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!

भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?
रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रियां ले लो... लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो... 2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? 
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास

किसी पहलवान ने मोहन को थप्पड़ मार दिया.
मोहन- यह थप्पड़ गुस्से में मार दिया या मजाक-मजाक में?
पहलवान- गुस्से में.
मोहन- फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे पसंद नहीं है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.