13 September 2024

 यमराज के आने पर महिला ने कही ऐसी बात...सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

गर्लफ्रेंड- बाबू! मेरे दोनों पैर टूट गए. बॉयफ्रेंड- ओह नो, कैसे बेबी? गर्लफ्रेंड- मैं छत से नीचे गिर गई बॉयफ्रेंड- लेकिन तुम तो पापा की परी हो, उड़ जाती.

सिट्टू रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था, और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था बिट्टू - ये क्या कर रहा है? सिट्टू - चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं. 

पत्नी (पति से)- मुझे एक कुत्ता खरीदना है
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो

यमराज (औरत से)-  चलो मैं तुम्हें लेने आया हूं.
औरत- बस दो मिनट दे दो.
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी..?
औरत- इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालना है ट्रैवलिंग टू यमलोक
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!

कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.