19 November 2023

ऐसी चाय पिलाओ कि बदन नाचने लगे, सुनकर वेटर ने दिया ये जवाब

मोनू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे. वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

सोनू एक दारू की दुकान पर गया और दारू की बोतल मांगने लगा 
दुकानदार- दारू खत्म हो गई है कल आना.
सोनू- लेकिन मुझे दारू आज ही चाहिए.
दुकानदार- भाई गुस्सा क्यों होते हो, शांति से बात करो.... 
सोनू- तो ठीक है बुलाओ शांति को.

सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी.

पोलियो टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं.

टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

रवि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई
पुलिस - बाहर निकल बे
रवि - माफ कर दो साहब 
पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाता है.
रवि - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.