22 November 2023

बीवी और मां की बातों में होता है ये अंतर, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती…
क्योंकि, मां कभी शक नहीं करती और बीवी कभी यकीन नहीं करती.

टीटू- पहले अंडा आया या मुर्गी? मंटू - सबसे पहले तो चखना आया, फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया मंटू की बात सुनकर टीटू रह गया दंग.

लड़का- बेवफा तूने मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
लड़की- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

चिंटू अपने दो दोस्तों से बात करते हुए
चिंटू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
राजू- पता नहीं, मिंटू तुम बताओ?
मिंटू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना.

चिंटू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
मिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!

दादा - कमर में बहुत दर्द है.
जरा शर्मा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ.
दादी - अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं.
दादी - हां हैं तो खानदानी कंजूस.
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे?
मर जाएंगे यूं ही,
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.