पति ने नागिन से कहा- मेरी पत्नी को डस लें, नागिन का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
पत्नी सो रही थी, उसके पैरों के पास एक नागिन कुंडली लगाकर बैठी थी.
पति धीरे से बोला- डस ले…. डस ले….
नागिन- चरण स्पर्श करने आई हूं.
गुरु हैं हमारी!
मां कहती हैं, 1 लड़की पढ़ाई करके घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है… पर... लड़की के पढ़ते समय कॉलेज के 40 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्या?
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा.. पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो? पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल.
टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे.
बच्चे- नहीं पिएंगे.
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
बच्चे- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.
टीचर- कॉपी और पेन कहां हैं ? बच्चा- जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन, तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन. फिर क्या था....पड़े खूब थप्पड़.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.