17 Apr 2024

चिंटू ने मच्छर से इस अंदाज में लिया बदला, पढ़कर लोटपोट हा जाएंगे आप

बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा… ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है. सोनू- तो इसमें डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी! बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी!

चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा चिंटू बोला : चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ, रातभर मैंने इसे सोने भी तो नहीं दिया...

वीरू- सुना है, शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं.

एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था, उसके दोस्त ने कहा, तुझे शर्म नहीं आती, यहां बाजार में सबके सामने बीवी को पीट रहे हो, अगर पीटना ही है, तो घर जाकर पीटो, उसका पति बोला, घर में मिलती ही कहां है?

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था'' तब से वाकई में पति की नींद गायब है!

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए. क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...