By Aajtak.in

09 Sept 2023

Jokes In Hindi

कुतुब मीनार कहां है? चिंटू का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

मास्टर जी: बताओ, कुतुब मीनार कहां है? चिंटू: पता नहीं. मास्टर जी: फिर बेंच पर खड़े हो जाओ. चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है. 

अध्यापक: बच्चों बताओ, गणित की किताब देखकर अक्सर सब लोग मायूस क्यों हो जाते हैं? छात्र: क्योंकि, इसमें किसी भी सवाल का हल नहीं होता है.

मास्टर जी: चम्पा तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी? चम्पा: सर मैं सपने में जापान गई थी. मास्टर जी: चिंटू तुम कल कहां थे? चिंटू: सर मैं चम्पा को सपने में एयरपोर्ट तक छोड़ने गया था.

चिंटू: भैयाजी 10 समोसे देना. समोसे वाला: पैक करके देना है? चिंटू: नहीं, मैं पेन ड्राइव लाया हूं, उसमें समोसे नाम का फोल्डर बनाओ और डाल दो. 

मास्टर जी: सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है? चिंटू: किताब में मास्टर जी: कैसे? चिंटू: क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.