By Aajtak.in

01 Sep 2023

Jokes In Hindi

लड़के ने पापा को बताई अपनी पसंद, शादी के लिए मना करने की वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप

ATM खराब पड़ा था चंटू के दिमाग में एक शरारत सूझी वो ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया, 15 मिनट बाद उसके पीछे 25 लोग खड़े हो गए, फिर वो चुपचाप वहां से निकल गया.

टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं.. पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? टिल्लू- हां जी हां.. पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला... भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया. बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं? भिखारी - हां हैं मां जी बुढ़िया अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

लगभग सब ने "कपल फोटो" डाल दी. अब सिर्फ वो ही लड़कियां बची हैं. जिनके पति गंजे हैं.

टीटू ने मोबाइल कंपनी के ऑफिस में फोन किया टीटू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है. कंपनी - अच्छा आपका प्लान क्या है? टीटू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.

पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना. गोलू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

टिल्लू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,  गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है  इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.