फीमेल और मेल मच्छर की पहचान का यह तरीका जानकर जोर से हंसेंगे आप
शौंटी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया.शौंटी- बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!शौंटी- अरे, एंबुलेंस क्यों?गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.
लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मच्छर मार रहा हूं.
लड़की - कितने मारे?
लड़की - पांच मारे. तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.
कंजूस आदमी पंडित जी से कहते हुएकोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताऊंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'.
मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर-150 रुपए की.
मंटू- और निक्कर.
टेलर- 50 रुपए.
मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो.
बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है!
गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं.
कर्मचारी- सर बहुत ठंड हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है ?बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...मुझसे या पत्नी से?कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं.