जब गंजे ने कहा- मेरे सिर पर आकर बैठ जा, मंटू ने दिया बड़ा मजेदार जवाब
एक बार मंटू ट्रेन में सफर कर रहा था.ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.मंटू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.
टीटू सड़क पर जा रहा था कि तभीएक चिड़िया उसके सर पर बीट करके उड़ गई.रुमाल से सर साफ़ करते हुएटीटू बोला-भगवान का लाख शुक्र हैकी उसने भैंस को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
टिल्लू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया…..टिल्लू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले.सांप ने फिर तीन-चार बार काटा औरथक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत.टिल्लू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन सालेमेरा यह पैर नकली है.
गोलू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो.
लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
गोलू– पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
पिंटू उदास बैठा था.
चिंटू– क्या हुआ?
पिंटू– मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच फीट का टेडी बियर
गिफ्ट किया था और उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर
पांच तकिये भरवा लिए.
शौंटी डॉक्टर से–जब मैं सोता हूँ तो,
सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं,
डॉक्टर- कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना,
शौंटी– कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.