नशे में गाड़ी चला रहा था चंटू, पुलिसवाले के पकड़ने पर कही ये बात
मीता - तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?रीना - अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए.मीता - तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं.तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा.
चंटू दारू पीकर कार चला रहा था.पुलिस- निकल बाहरचंटू- सॉरी सर.पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोलचंटू- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे!
एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी...लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'.थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया - धीरे-धीरे ही आ रहा था,तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया.
पति - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.
पत्नी - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको,
तभी खिसक गया.
टीटू- यार आज बहुत दुखी हूं,
दोस्त- टेंशन में क्यों हो?
टीटू यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे.
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.