मोटापा बढ़ने की ऐसी वजह जानकर हंसते-हंसते हो जाएगा पेट में दर्द
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.मंटू- तो?चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.शीटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.शीटू- चौंकते हुए, कैसे?टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ?टिल्लू - आम, केला, अमरूद.टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.टिल्लू- एक दर्जन केले.
लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?लड़की - मेरा नाम विधि है.लड़का - मेरा नाम विधान है.लड़की - हां तो मैं क्या करूं?लड़का - यही तो विधि का विधान है.
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए.
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में...
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा वॉलेट.
भाई- क्यों रो रही हो ?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते.