स्कूल या कॉलेज नहीं, यहां होती है सबसे ज्यादा नकल, जानकर छूट जाएगी हंसी
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था.
लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होतीं तो मैं भी सुन्दर होता.
पिंटू- मम्मी, आपको वो प्लेट याद है, जिसकी आपको हमेशा फिक्र लगी रहती थी कि कहीं वो टूट न जाए?
मम्मी- हां, क्यों?
पिंटू- आपकी चिंता खत्म हो गई है.
पत्नी - तुम बहुत स्वार्थी हो
पति - भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी - जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे.
पति- अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मॉडिफिकेशन के लिए मेल किया है.
टीचर - सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
स्टूडेंट - व्हाट्सएप पर.
टीचर- शाबाश... 100 में से पूरे 100 नंबर.