By Aajtak.in

17 Sep 2023

Jokes In Hindi

शादी के बाद औरतों की सबसे बड़ी परेशानी जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी

रामू: मक्खन जी आपके बाल क्यों उड़ने लगे हैं? मक्खन जी: चिंता से, रामू: किस बात की चिंता? मक्खन जी: बाल उड़ने की.

रीता: मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है. मीता: अच्छा कैसे? रीता: पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की रकम 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है. मीता के उड़ गए होश!

पिंकी: तेरे भाई ने क्या किया जो उसे पुलिस घसीटते हुए ले जा रही है? चिंकी: बेचारे ने तो एक दुकान खोली थी. पिंकी: पर दुकान खोलने के लिए पुलिस ने क्यों पकड़ लिया? चिंकी: अरे... हथोड़े से खोली थी ना.

औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है? काम करे तो सांस फूल जाती है.. और बैठ जाए तो सास फूल जाती है.. कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है.

पहला दोस्त: क्या खा रहा है? दूसरा दोस्त: गोलगप्पे खा रहा हूं. पहला दोस्त: अरे वाह अकेले-अकेले दावत उड़ाई जा रही है. दूसरा दोस्त: अब 10 रुपये के गोलगप्पे से पूरे मोहल्ले में भंडारा कराऊं क्या!?

एक दोस्त दूसरे दोस्त से: गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया...अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते. दूसरा दोस्त: कोई बात नहीं...गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं.