कंजूस पति को लगा करंट तो पत्नी से कह दी ऐसी बात...बेटे को लगा झटका!
कंजूस को जब करंट लगा तो पत्नी बोली- आप ठीक तो हैं ना?
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा.
पिता का जवाब सुनते ही बेटे को लगा जोर का झटका!
यात्री होटल में- एक डबल रूम चाहिए.
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं.
यात्री- हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड शान्ति के साथ सो पाऊं.
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा - बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है.
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला - रहने दे मां, तू घबरा मत... वो सेल्फी ले रही है.
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो.
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.
पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य.
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे...
पति ने तुरंत एक्टिवा बेच दी.