31 Mar 2024

बच्चे की बात सुनकर उड़े मां के होश, पढ़िए मजेदार चुटकुले 

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में  बातें करने लगे हैं, क्या करूं?  डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए...

पिंटू- शराब पीकर घर पहुंचा और ताला खोलने लगा,  हाथ कांपने की वजह से ताला नहीं खुला  पिंटू-मैं खोल दूं क्या?  पिंटू- मैं खोल लूंगा, तू बस घर को पकड़कर  रख बहुत हिल रहा है...

इतिहास गवाह है कि जब कोई नया साल आया है  साल भर से ज्यादा नहीं टिक पाया है...

गांव में जो प्राइमरी सरकारी स्कूल होते हैं... वो पढ़ाई के लिए कम और बारात ठहरने के लिए ज्यादा काम आते हैं.....

पिंटू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?  चिंटू- पता नहीं, तुम बताओ?  पिंटू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना...

बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? मम्मी- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया...