आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी
टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है.टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजह, जरा बताओ तो?स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई..!पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!
पति-पत्नी के बीच लड़ाई का मुख्य कारण होता है पंडित...
क्योंकि वही फेरों के समय आग में घी डालता था.
पति- मैं दोबारा शादी करूंगापत्नी- क्यों जी? क्या हुआपति- क्योंकि यारशादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैंपत्नी- बेहोश
टीचर : तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हां
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा