4 और 4 कितने होते हैं? भोलू का जवाब कर देगा लोटपोट
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
इसीलिए आज से मैं चावल खाऊंगा.
टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं?
भोलू - 10 होते हैं.
टीचर - 8 होते हैं... नालायक
भोलू - हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा.?
स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा.
किचन टिप्स:
लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.
लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं...
लड़के वाले - पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?