By Aajtak.in

21 July 2023

Jokes In Hindi

मिंकू-बंटी की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया… आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया. औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!!!

वकील –हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी –मेरा चश्मा कहां है संगीता…? वकील –तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…? पत्नी –मेरा नाम रंजना है पूरा कोर्ट खामोश…

रिश्ते वाले: “जी लड़की ने क्या किया हुआ है??” घरवाले: “जी इसने नाक में दम किया हुआ है, आप इसे ले जाएं बस…”

मिंकू: मेरे पास इतनी ज़मीन है कि मैं अपनी कार पर निकलूं तो शाम तक आधी ज़मीन पर पहुंचता हूं. बंटी: हाथ मिलाओ, हमारे पास भी पहले ऐसी ही ‘खटारा’ कार थी

पति- तुझे अंग्रेजी आती है? पत्नी- हां बहुत पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'... पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा कर दिखा.