By Aajtak.in

22 July 2023

Jokes In Hindi

चाय पीने के लिए इस हद तक चला गया लड़का, जानकर हंसेंगे आप

पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो? दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

सोनू - रात भर मुझे नींद नहीं आई. मोनू - क्यों? सोनू - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

पत्नी- कितनी देर से आपसे पूछ रही हूं कि तुम्हारे लिए जीवन में सबसे बड़ी मुसीबत क्या है? और तुम पता नहीं क्यों मुझे ही घूर रहे हो, पत्नी- अरे! कुछ बोलो तो सही.

 टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा? स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

गोलू अपनी मम्मी से-  ये नहाना भी अपनी समझ से बाहर है. जिस शब्द में ही आगे 'न' है और पीछे 'ना' है. तो बीच में दुनिया 'हां' कराने पर क्यों तुली है?