By Aajtak.in

08 June 2023

Jokes In Hindi

गर्लफ्रेंड ने घरवालों से ऐसे छुपाया बॉयफ्रेंड का कॉल, जानकर खूब हंसेंगे आप!

गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पास रहता है. बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो? गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो' नाम से रखा है. जब भी तुम्हारा फोन आता है तो मां कहती है, ‘लो चार्ज कर लो'. बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है.

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.

गोलू (अपनी मम्मी से) – मां खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गये हैं. मां– बधाई हो बेटा, क्या हुआ है. बेटा या  बेटी ? गोलू- ना बेटा और ना बेटी, मैंने दूसरी शादी कर ली है.

टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे? रिक्शावाला - 50 टीटू- 20 ले लो... रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा? टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

बीसवीं सदी के लड़के-लड़कियां- अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे. इक्कीसवीं सदी के लड़के-लड़कियां- अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम.