यार मुझे उस लड़की से बचाओ...चिल्लू के ऐसा कहने की वजह जानकर आएगी हंसी
अध्यापक- 'संतोष के पास आम हैं.' इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?मीना- 'Satisfaction have mangoes'.
एक बाइक वाले ने पता जानने के लिए चिंटू से पूछा...
"Excuse Me... मुझे ताजमहल जाना है".
चिंटू- तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब...
मालिक नौकर से- जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर- बाहर तो अंधेरा है साहब.
मालिक- तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.
चिल्लू- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
चिल्लू- जब से मैंने कह दिया है दिल चीरकर देख तेरा ही नाम होगा,
ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है.
टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था.एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.