By Aajtak.in

23 Sep 2023

Jokes In Hindi

भाभी को काजू खाता देख चिंटू ने कही ऐसी बात जानकर जोर-जोर से हंसने लगेंगे आप

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं. चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो. भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं. चिंटू- बस एक ही काजू? भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है सोनू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है? बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा... वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है.

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया. प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...  सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?  मंटू का जवाब - बेसन के पकौड़े.

 गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड सोनू को मिला. सोनू- गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर. प्यार अपनी जगह, बटर चिकन अपनी जगह.