By Aajtak.in

10 June 2023

Jokes In Hindi

सगाई के बाद शादी में इतनी दूरी क्यों? बेटी के पिता ने दिया ये जवाब!

पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ? पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा. पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ? पति- जिसको मिले उसकी, पतिदेव की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई.

चिंटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों? पिंटू- दरअसल, लड़का एक वकील है, जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है, वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है. बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे. पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू? बेटा- फेसबुक.

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी, मैंने पूछ लिया- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे. उसने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था.

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम. टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं. गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है. पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो.