08 October 2023

लड़का- शादी कर ले मेरा बाप बहुत बड़ा आदमी है...आगे जो हुआ वह जानकर जोर से हंस पड़ेंगे

मौंटी- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.
शौंटी वो क्यों?
मौंटी- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.
हम सोचते हैं वो बोलने लगे,
उससे पहले हम तमिल सीख लें.

सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया- अंग्रेजी आती है?
टिंकू- क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता क्योंकि 
जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?

टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

लड़का - शादी कर ले मुझसे. लड़की - क्यों? लड़का - मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है. शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.

नल से पानी को आता हुआ देखकर बेटा पापा से पूछता है.
पापा ये पानी कहां से आता है ?
पापा - बेटा नदी से आता है.
बेटा - फिर तो मुझे नदी देखनी है.
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं.
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है.
और भागता हुआ घर आकर मां से कहता है.
मम्मी जल्दी से नल खोलो,पापा आते ही होंगे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.