By Aajtak.in

09 June 2023

Jokes In Hindi

फैशन के चक्कर में बाल नहीं कटवाता था बेटा, मां ने दिया बड़ा मजेदार जवाब!

मां गुस्से में अपने बेटे से- तू बाल क्यूं नहीं कटवाता है? बेटा- क्या Problem है मां, ये आजकल का Fashion है. मां गुस्से में- आग लगे इस Fashion को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे तुझे पसंद करके चले गए..

टीचर मंटू से- तुम्हारे भाई क्या करते हैं? मंटू- जी वो गालियां खाने का काम करते है. टीचर- क्या मतलब? मंटू- जी वो Customer Care Executive हैं.

बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो आपने उनसे शादी करली? बाप- उसके गाल पर छोटा सा तिल. बेटा- कमाल है पापा, इतनी छोटी सी चीज के लिए आपने इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.

अस्पताल में नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में सोनू बोला. सोनू- आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है. नर्स शर्माकर बोली- चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है. सोनू बेहोश..

गोलू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है. शादी से पहले पापा की परी होती हैं...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती है. मोलू- ...और लड़के? गोलू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.