टीचर और मिंकी की ये बातचीत सुन नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी.
नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा.
टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है.
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?मिंकी- सर जी, विद्या के लिए.टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?मिंकी- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए.
चिंटू- लड़कों को उस समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
जब ऑटो में 2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो
तब तीसरी लड़की के आने से
ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा.