जब बॉयफ्रेंड ने पूछा- 3 घंटे से कहां गायब थीं, गर्लफ्रेंड मे दिया ये जवाब!
> बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थीं 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.
> टिल्लू- अर्ज किया है.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
गौर फरमाइएगा.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.
> पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”.
पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.
> पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.
> जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
> मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला- मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे.
बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा,
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा.
कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है.
मतलब नहीं जाना है.