By Aajtak.in

27, May 2023

Jokes In Hindi

फेल होने पर पापा को ऐसे लगाया मक्खन, जानकर खूब हंसेंगे आप

बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पापा- वो कैसे बेटा? बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

बैंक लूटने के बाद... डाकू- तुमने मुझे देखा. बैंक मैनेजर- हां...   डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा. आदमी- नहीं, लेकिन मेरी पत्नी ने देखा है, ये कह रही है पुलिस को भी बताएगी...

हसबैंड- डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो.. पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?  हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी है..

टीचर- अगर इरादे बुलंद हो तो,  पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है. स्टूडेंट- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं. टीचर- कैसे? स्टूडेंट- हैंड पंप से.

जेलर - सुना है कि तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार.. कैदी- गम ए उल्फत में जो जिंदगी कटी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खत्म तुम्हारी..

पत्नी- सुनो जी, आपके बर्थडे के लिए इतने मस्त  कपड़े लिए हैं कि बस पुछो ही मत... पति- लव यू जानू, लाओ दिखाओ? पत्नी- हां, अभी पहनरकर आती हूं......