By Aajtak.in

02 June 2023

Jokes In Hindi

जब चिंटू ने मांगी आत्महत्या करने की किताब, लाइब्रेरियन ने दिया मजेदार जवाब!

चिंटू- आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या? लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई!

टिल्लू- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love YOU से भी असरदार शब्द है- लाओ आज बर्तन में धो देता हूं.

टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया. डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.

आंटी- बेटा, शादी हो गई तुम्हारी? लड़की- जी आंटी! आंटी- लड़का क्या करता है? लड़की- अफसोस करता है आंटी.

बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब और लालची हैं.   पापा- तुम्हें कैसे पता? बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.